Subscribe Us

1 महीने के बच्चे के लिए बेबी केयर टिप्स

Baby Care Tips For 

A 1-Month Baby

1 महीने के बच्चे के लिए 

बेबी केयर टिप्स



आज हम एक बहुत ही गंभीर विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं। नवजात शिशु को संभालना बहुत ही ज़िम्मेदारी का काम है। हालांकि ये कोई मुश्क़िल काम नहीं है, सिर्फ़ लोग इसे ज़िम्मेदारी से नहीं करते और उन्हें ये काम बहुत मुश्क़िल लगने लगता है। दरअसल नवजात शिशु को संभालने या उसकी देख़भाल करने से पहले माता-पिता को ख़ुद की सफ़ाई रखना और तंदरुस्त रहना बहुत ज़रूरी है, क्यूंकि अग़र अस्वस्थ माता- पिता बच्चे को उठाएंगे या उसके नज़दीक जायेंगे तो बच्चे की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 


Newborn Baby Care Hindi

नवजात शिशु की देखभाल हिंदी

नवजात शिशु को उठाते समय नीचे

लिखीं बातों का ख़ास ख़्याल रखें 





1. नवजात शिशु को उठाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह धो लें और अपने मुँह को ढक लें, ताकि आपके मुँह की हवा शिशु के संपर्क में ना आ सके। 

2. शिशु को उठाते समय हमेशा शिशु के सिर, गर्दन और पीठ के नीचे दोनों हाथों से सुरक्षा घेरा बनाकर ही उठायें क्यूंकि नवजात शिशु अपना भार ख़ुद संभालने में सक्षम नहीं होता और ख़ास तौर पर सिर, गर्दन और पीठ ये बहुत ही कमज़ोर और लचीले स्थान होते हैं। 

3. जब बच्चा लगभग एक महीने का हो जाये तो माँ को चाहिए कि उससे ढेर सारी बातें करें। इससे बच्चे के आसपास एक ख़ुशी का माहौल बनना शुरू हो जाता है और बच्चे को ये लगने लग जाता है कि कोई तो है जिससे वो कुछ मांग सकता है जैसे भूख़ लगने पर रोकर बताना, जब ख़ुश होना तो हंसकर दिखाना। 

4. बच्चे को जब भी सुलाएं, उसे पीठ के बल ही सुलाएं ना कि पेट के बल, क्यूंकि ऐसा करने से बच्चे की साँस घुट सकती है। 

5. सोने के बाद जब बच्चा उठ जाये तो उसे ज़बरदस्ती सुलाने की कोशिश ना करें, क्यूंकि बहुत बार ये देखा गया है की कुछ बच्चे दिन में ज़्यादा सोते हैं तो कुछ रात में तो इस बात को जानने के लिए अपने बच्चे के साथ माँ को घुल - मिलकर रहना चाहिए और उसके सोने के समय पर ध्यान रखना चाहिए। एक बात और बच्चे को ज़बरदस्ती सुलाने पर उसकी मानसिक अवस्था पर भी असर पड़ता है। 

6. हफ़्ते में कम से कम दो बार शिशु की सरसों के तेल से मालिश करें। अपनी हथेलियों से शिशु की पीठ पर हलकी - हलकी मालिश करें। ज़्यादा ज़ोर से मालिश ना करें। 

7. बच्चे के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताएं और उससे बातें करें क्यूंकि बच्चा हमेशा यही चाहता है की उससे कोई ना कोई बातें करता रहे या खेलता रहे। 

8. पहले छह महीने बच्चे को अपने साथ ना सुलाएं क्यूंकि उसके अंग बहुत नाज़ुक होते हैं, इस लिए उसको अलग बिस्तर पर ही सुलाएं और बच्चे को गोद में ही लेकर ना बैठे रहें, उसे बाहर भी घुमाएं, पर धूप से बच्चे को बचाकर रखें। 

9. खेलते समय बच्चे को कभी भी अचानक से हवा में ना उछालें, और ना ही गोद में लेकर ज़ोर - ज़ोर से हिलाएं। ऐसा करने से बच्चा डर सकता है उस डर की वजह से उसकी साँस भी रुक सकती है। 

10. ज़्यादा छोटे बच्चों को नहलाते समय उनको टब में अकेला ना छोड़ें। 

11. बच्चे को ज़्यादा चूमने से भी बच्चे को Infection हो सकती है।


Newborn Baby Care Hindi

नवजात शिशु की देखभाल हिंदी


ये थीं मुख़्य बातें जिनका हमें ख़ास ख़्याल रखना चाहिए। इसके इलावा भी बहुत सी बातें हैं जिनका हमें ध्यान रखना होता है जैसे बच्चों के Diaper बदलते समय एक बात का ध्यान रखें कि एक सेहतमंद बच्चा बार - बार पेशाप करता है और इस लिए समय - समय पर Diaper को देखकर बदलते रहें। माँ को चाहिए कि अपने शिशु को अपने शरीर की ग़र्मी दे, इसके लिए माँ अपने बच्चे को अपने सीने से लगाकर रखे। इससे बच्चे को स्नेह का एहसास होता है और बच्चे के दिल की धड़कन भी ठीक चलती है। बच्चे को दूध पिलाने वाली बोतल को हमेशा साफ़ रखें। बच्चा जब रोये तो उसकी तरफ़ ख़ास ध्यान दें क्यूंकि बच्चे आपको कुछ भी बोलकर नहीं बता सकते। 

बच्चों से सम्बंधित किसी भी तरह की परेशानी का आसान हल जानने के लिए आप हमें हमारी ईमेल पर अपनी समस्या लिख़कर भेज सकते हैं। हम आपको आपकी परेशानी का हल भेजने की पूरी कोशिश करेंगे। 


 ईमेल:- rkmahiblog@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ